छपरा, सितम्बर 23 -- राजस्थान व भागलपुर से 124 सिम कार्ड के साथ हुई गिरफ्तारी साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान के अलवर व भागलपुर में की छापेमारी छपरा, हमारे संवाददाता। करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने और साइबर डीएसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भागलपुर जिले के गोपालपुर थाने के अभियान बाजार का रहने वाला हर्ष राज, भागलपुर जिले के गोगा थाने के अटगामा गांव का रहने वाला प्रियांशु राज, राजस्थान के अलवर का रहने वाला मुनफेड खान व रामगढ़ थाने के बड़ी पोखर निवासी अजहरुद्दीन शामिल हैं। गिरोह का सरगना राजस्थान के अलवर का रहने वा...