अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के फत्तेपुर पकड़ी में स्थित करोड़ों रुपए के मकान व दुकान को कब्जा करने की नियत से वृद्ध को बंदूक से धमकाने के अपराध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव ने विपक्षीगणों विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इस अपराध में नगर पालिका के कर्मचारियों का नाम भी शामिल है। मामला नगर के फत्तेपुर पकड़ी शहजादपुर स्थित एक जमीन से जुड़ा है। सीजेएम की अदालत में जरिए अधिवक्ता विशाल कुमार सिंह की ओर से अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के धर्मा मुबारकपट्टी का मजरा बैजूपुर निवासी श्रीराम वर्मा पुत्र चैतूराम उर्फ सेतू ने अकबरपुर कोतवाली के सद्दरपुर निवासी रमेश चन्द्र एवं नगर पालिका के कुछ कर्मचारी नाम पता अज्ञात को विपक्षी बनाया। कहा कि फत्तेपुर पकड़ी में गाटा संख्या 483/3 को 14 फरवरी 1975 को अपने नाबालिग पुत्र ...