सहरसा, फरवरी 21 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली बिल भुगतान नही करने से बिजली विभाग परेशान हो रहे हैं। उपभोक्ता सहित सरकारी कार्यालय द्वारा भी बिजली बिल के बकायेदार है। इन सभी को प्रतिमाह पत्र भेजा जा रहा है। लेकिन कोई भुगतान नही कर रहा है। विभाग की ओर से जारी सूचना तहत जिले में पांच हजार से अधिक बकाये वाले 33 हजार उपभोक्ताओं के पास जहां 61 करोड़ बांकी है। खासकर इन बकाया बिल में सरकारी कार्यालयों के पास भी लगभग 15 करोड़ 50 लाख से अधिक बकाया है। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विभाग का 15 करोड़ से अधिक बकाया है। इसके लिए विभाग से प्रतिमाह पत्र भेजते हैं। लेकिन भुगतान नहीं होने से काफी परेशनी हो रही है। बताया कि यू तो नगर निगम सहरसा में भी अभी 4 करोड़ बांकी है लेकिन यहां से नियमित रूप से भुगतान हो रहा है। उन्य कार्यालयों की भी कमोवेश यही हाल...