गंगापार, अगस्त 6 -- आयुक्त प्रयागराज के निर्देशों के बावजूद मेजा की विभिन्न सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी है। सड़कों व पटरियों के बीच गहरे जानलेवा गड्ढों में उलझ कर यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही हाल सोंराव डोरवा मार्ग, निवैया बिसहिजन खुर्द मार्ग, मेजारोड पटेल नगर सिरसा बाईपास मार्ग है, जिनमें सिर्फ गड्ढा ही गड्ढा है। मंगलवार को दोपहर एक बजे के लगभग डोरवा बजहा की ओर से गोनौरा गांव की ओर जा रहा हाईवा पटरी पर धंस गया, बीच रास्तें में डंपर की वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा। जानकारी डंपर मालिक को हुई तो हाईड्रा लेकर मौके पर पहुंच बड़ी मशक्कत में डंपर को बाहर निकाल लिया। दलई का पुरा गांव के पटवारी यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन की पाइप बिछाने के नाम पर सड़क को पूरी तरह तोड़ दिया गया है। यात्रियों का वाहन इन्हीं में फंस कर पलट जाया करता ह...