कानपुर, दिसम्बर 3 -- सरवनखेड़ा। रनियां नगर पंचायत में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। नवसृजित नगर पंचायत में सर्वप्रथम कार्य अंधेरे से मुक्त करने का कार्य किया गया था। इसके लिए आने-जाने वाले मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी। घटिया काम करने वाली फर्म पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरवनखेड़ा मार्ग पर लगी लाइट सिर्फ 100 मीटर में ही जलती है न तो रनियां के तरफ से जलती है न सरवनखेड़ा की ओर जलती है। लगभग सभी गलियों में लगी स्ट्रीट लाइट कुछ हिस्सों में जलती है बाकी सब खराब पड़ी हैं। कुछ लाइट पोल से गायब है। इसके चलते 6 माह से रनिया सरवनखेड़ा मार्ग पर अंधेरा छाया हुआ है। केवल रनिया-किशरवल मार्ग पर लगी लाइट जल रही है। रनिया-चिटिकपुर मार्ग लगी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है कई जगहों पर अंधेरा पसरा हुआ है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से अंधेरा रहने से लोग आए दिन गिर...