कौशाम्बी, मई 23 -- सरसवां ब्लॉक के जफरपुर महावा गांव के रसूखदार को अन्त्योदय कार्ड जारी कर दिया गया है। इससे पूरा गांव नाराज है। करोड़पति को कार्ड जारी होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर अपात्र का कार्ड बनवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सरसवां विकास खंड के जफरपुर महावा गांव के लोगों ने बताया कि एक रसूखदार घराने के व्यक्ति को अन्त्योदय कार्ड जारी किया गया है। जबकि अन्त्योदय कार्ड जारी करने के लिए तमाम शर्तें हैं। स्थानीय प्रशासन से साठगांठ करके अपात्र का कार्ड बनवा दिया। आरोप है जिसको कार्ड जारी हुआ है, वह चार पहिया वाहन से चलता है। इसके अलावा पक्के मकान में रहता है। गांव में कई बीघे भूमि भी है। इसकी जानकारी होने के बावजूद गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली श्रेणी में अपात्र को रखकर ...