अररिया, दिसम्बर 25 -- अररिया, संवाददाता अररिया शहर के मध्य में करोड़ों की लागत से निर्मित दो भवन न केवल विकास के प्रशासनिक दावों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। बल्कि टैक्स पेयर के पैसों के दुरुपयोग का दर्द भी बयां करने के लिए काफी हैं। इन में से एक है सदर अस्पताल की चहारदीवारी के दक्षिणी किनारे के पास निर्मित अल्पसंख्यक छात्रावास। दूसरा है सदर अस्पताल परिसर में मुख्य सड़क किनारे बना अररिया नगर परिषद का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स। दोनों भवनों के निर्माण पर लगभग कुल दो करोड़ रुपए होने के बावजूद इनका कोई इस्तेमाल आज तक नहीं हो पाया। नतीजा ये है कि दोनों ही भवन जर्जर हो चुके हैं और लावारिस स्थिति में जस के तस पड़े हैं। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में हुआ था। जानकारी के मुताबिक जिला परिषद की जमीन प...