चाईबासा, जून 2 -- चाईबासा। झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार सिरका ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में करोड़ो की लागत से बनने चाईबासा- हाटगम्हरिया एन एच 75 ईं मुख्य मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। उक्त सड़क का निर्माण कार्य एक माह पूर्व ही हुआ है । लेकिन एक माह पूर्व बनी सड़क जगह -जगह धंसनें लगी है, जिसके कारण सड़क खराब हो गई। वहीं राहगीर अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी यात्रा तय करतें है। हालांकि उक्त सड़क कई सालों से बन रहा है लेकिन अब तक कार्य अधूरा है। उक्त सड़क का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के देखरेख में चल रही है। इधर नवर्निमित सड़क की स्थिति जर्जर देख झारखंड अंदोलनकारी सह पूर्व झामुमो केन्द्रीय सदस्य सुनिल सिरका नें कहा कि उक्त सड़क के निर्माण में गुणवक्ता को नजर अंदाज करते हुए पूरा किया गया है और विभागीय कार्यपालक अभ...