गुड़गांव, मई 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित सनाथ रोड के सीवर का पानी भर गया है। यह हालात तब बने हैं, जब इस रोड पर तीन करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइन डाली गई है। करीब 22 करोड़ से निर्मित इस रोड का उद्घाटन गत 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था। करीब ढाई किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी यह सड़क दिल्ली-जयपुर हाइवे और ओल्ड दिल्ली रोड को आपस में जोड़ती है। ओल्ड दिल्ली रोड पर शनि मंदिर के समीप यह सड़क शुरू होती है, जो दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एटलस चौक के समीप जाकर मिलती है। जीएमडीए ने इस रोड को मॉडल रोड बोलकर करीब ढाई साल में तैयार किया है। करीब साढ़े 10 करोड़ रुपये की लागत से तीन लेन की सड़क बनाई गई है। इस लागत में बरसाती नाला और स्ट्रीट लाइट शामिल हैं। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्...