मऊ, मार्च 10 -- घोसी। समूह के नाम पर पैसा जमा कराकर एक लाख रुपया प्रति महिला को लोन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से दो-दो हजार रुपये जमा कराकर कंपनी फरार हो गयी। इसके बाद सैकड़ों लोगों की शिकायत के बाद भी कोतवाली पुलिस ने एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे अब कोतवाली पुलिस पर सवाल खडे़ होने लगे हैं। विगत जनवरी माह में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं कोतवाली पहुंच गई थी और कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर उग्र महिलाओं को वापस भेज दिया था।कोतवाली अंतर्गत नगर में ग्रामीण विकास फाइनेंस के नाम से कुछ महीने पहले एक समूह संचालित करने वाली कंपनी का कार्यालय संचालित किया गया था। जिसमें ग्रामीण महिलाओं से समूह के नाम पर दो-दो हजार रुपये जमा कराये जा रहे थे और...