बरेली, दिसम्बर 11 -- भोजीपुरा। करोड़ों की ठगी में जेल में बंद मेंथा कारोबारी पर एक और मुकदमा भोजीपुरा थाने में दर्ज किया गया है। सीबीगंज के मेंथा व्यापारी ने आरोप लगाया है कि मेंथा कारोबार में अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर आरोपी ने उससे 80 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने रुपये मांगने पर पीड़ित के साथ मारपीट की और धमकी दी। उसके खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। भोजीपुरा पुलिस जेल में बंद आरोपी मेंथा कारोबारी को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। सीबीगंज के बिधौलिया के रहने वाले मुनीश कुमार के मुताबिक, वह खेती किसानी करता है और मेंथा की खरीद-बिक्री का कारोबार करता है। उसकी दो साल पहले भोजीपुरा के बुझिया सुमाली के जय कुमार गंगवार से जान-पहचान हुई थी। जय कुमार ने बताया कि उसकी मेंथा के कई बड़े कारोबारियों से परिचय है और...