हापुड़, अगस्त 27 -- चिटफंड कंपनी के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी की करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में जनपद गाजियाबाद और बुलंदशहर के स्याना में कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ की गई। आरोपी पर पांच से अधिक ठगी के मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से लोगों को ठगने के आरोपों में घिरा हुआ है। गढ़ इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि करीब छह साल पहले वर्ष 2019 में मुकेश कुमार ने लोगों को लालच देकर अपनी चिटफंड कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित किया था। लेकिन कुछ समय बाद कोराना काल में कंपनी का संचालन बंद हो गया और आरोपी ने रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद ठगी की शिकायतें दर्ज कराई गई...