अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। फर्जी जमीन दिखाकर दो हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन भूमाफियाओं को टप्पल पुलिस ने प्रतापगढ़ के कुंडा से दबोच लिया। ये लोग धोखाधड़ी व जालसाजी से निवेशकों को जेवर एयरपोर्ट व यमुना एक्सप्रेस-वे के पास की जमीन अपनी बताकर झांसे में लेते थे। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की ओर से अधिसूचित की जमीन को भी अवैध रूप से बेच डाला था। इस पर पिछले माह पुलिस ने तीनों की 60.89 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था। एसपी देहात अमृत जैन ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव यूसुफपुर चक सबेरी साईं उपवा सोसाइटी के पास पुराना हैबदपुर निवासी अजीत कुमार राणा, गौतमबुद्धनगर के धर्म कांपलेक्स मेमोरियल विद्यालय विशनपुर नोएडा निव...