नई दिल्ली, फरवरी 24 -- PM Kisan 19th Installment: पीएम किसान की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 19वीं किस्त के 22,500 करोड़ रुपये भेज दिए हैं। बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ मिलता है। अब तक 18 किस्तों के जरिए 11 करोड़ किसानों को 3.46 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।19वीं किस्त के पैसे मिले या नहीं.. चेक करें स्टेटस PM-Kisan पोर्टल पर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां 'Beneficiar...