चतरा, जून 23 -- टंडवा निज प्रतिनिधि जिस गांव से हर रोज हजारों टन कोयला रेलवे मार्ग से ढुलाई होती हैं। वह गांव आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। आम्रपाली से प्रभावित हाडु - शिवपुर गांव की सड़कें पूरी तरह से जर्जर एवं कीचड़ मय हो गई है। यह सड़क सीसीएल के कामधेनु रेलवे साइडिंग शिवपुर के साथ साथ टंडवा व बालूमाथ प्रखंड को जोड़ती है । सालों से यह मुख्य मार्ग अपनी बदकिस्मती का मार झेल रही है। इस मार्ग में जगह-जगह बने तालाब नुमे गड्ढे मरोमत्ती का आस लगाए बैठे हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जो गांव सरकार को करोड़ों का राजस्व देती है। उस गांव का सड़क बदहाली में है। उन्होंने कहा कि यह सड़क शिवपुर रेलवे स्टेशन, बालूमाथ, टंडवा, सिमरिया जोड़ती है लेकिन सड़क की स्थिति काफी जर्जर हालत व नारकीय हो गयी है। जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफ़ी कठिनाईयों का सामना कर...