नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, का.सं.। करोल बाग इलाके में तीन कथित अवैध बोरवेलों की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली जल बोर्ड को तत्काल जांच और अवैध पाए जाने पर उन्हें सील करने के आदेश दिए हैं। एनजीटी की प्रधान पीठ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि 19 नवंबर को दी गई शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो भू-जल संरक्षण के लिए गंभीर लापरवाही है। ऐसे में एनजीटी ने जल बोर्ड के सीईओ को दो महीने के अंदर इन बोरवेलों का सत्यापन करने और कानून के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...