नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- पुलिस ने गुरुवार को बताया कि करोल बाग में एक ज्वेलरी फर्म के कर्मचारी से कथित तौर पर 33 लाख के आभूषण चोरी करने के आरोप में एक 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उसे पकड़ने से पहले 16 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। 21 नवंबर को, एक ज्वेलरी फर्म के मैनेजर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए एक ई-एफआईआर (e-FIR) दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिन पहले वह और उनके सहयोगी मरम्मत के काम के लिए करोल बाग गए थे और ई-रिक्शा से अपनी दुकान लौटते समय सोने के आभूषणों से भरा एक बैग खो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरी सुल्तानपुरी निवासी एक महिला का काम था। उसे उसके घर से पकड़ा गया और उसके पास से चोरी की गई सारी ज्वेलरी बरामद कर ली गई। पूछ...