सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत करोमी में पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष के बीच चुनावी रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है। आपसी तनाव अब मुकदमेबाजी में तब्दील हो गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पूर्व प्रधान शबनम बानो के पति शान आलम पुत्र जान आलम निवासी ग्राम करोमी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अक्टूबर क़ो जाहिद परवेज़ उर्फ़ जुम्मन पुत्र मुस्ताक, सलमान अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद, मन्नान अहमद पुत्र नूर अहमद, नूर अहमद पुत्र इस्माइल, ग्राम प्रधान महताब आलम पुत्र हसीब आलम, फैज आलम पुत्र हसीब आलम (जो दीवानी न्यायालय में कर्मचारी हैं), शैफ आलम पुत्र हसीब आलम, कैफ अशरफी पुत्र हसीब आलम, सद्दाम हुसैन पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ मु...