सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- भदैया, संवाददाता।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के करोमी गांव में पूर्व व वर्तमान प्रधान पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पड़ोसी परिवारों में मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर सोमवार क़ो मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच की जा रही है। पहले पक्ष की ओर से मैसर जहां पत्नी शाहिद परवेज निवासी करोमी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 30 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे गांव के ही शान आलम, उनके बेटे अनस, तहजीब, असद, उनकी पत्नी शबनम बानो (पूर्व प्रधान), रिश्तेदार शहबाज, शमीम अनवर, अनवर अहमद और परवाज अहमद लाठी-डंडों और असलहे से लैस होकर उनके घर पहुंचे। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए धमकाया और मारापीटा। कहा कि अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे...