पटना, दिसम्बर 17 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को योजना एवं विकास विभाग के दरभंगा स्थित कार्य प्रमंडल-1 में तैनात कनीय अभियंता अनसारूल हक के चार ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। दरभंगा के जमलपुरा, नया टोला मस्जिद के नजदीक दो आवास एवं कार्यालय में छापेमारी की गई। मधुबनी के अंधरामठ के आलपुर परगना की लदनियां पंचायत के हरिराहा गांव में स्थित स्थायी आवास में सुबह सुबह ही तलाशी शुरू कर दी गई। इस छापेमारी में आरोपित कनीय अभियंता के पास आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली। देर रात तक जारी छापेमारी के बाद निगरानी ब्यूरो की टीम जब्त किए गए दस्तावेजों एवं बैंक खातों का मूल्यांकन एवं छानबीन में जुटे रहे। निगरानी ब्यूरो के अनुसार, 16 दिसंबर को निगरानी थाना में आरोपित कनीय अभियंता अनसारूल हक के खिलाफ प्रत्यानुपातिक धनार्जन के संबंध ...