एटा, जून 10 -- जीएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान दो ट्रक को प्रतिबंधित पान मसाला सहित पकड़ा। पान मसाला को लेकर दस्तावेज मांगे। चालक ने जो बिल्टी दिखाई वह किसी और सामान की थी। इसके बाद ट्रक जब्त कर लिए गए। जीएसटी विभाग ने चालक को नोटिस देते हुए जबाव मांगा। जबाव न मिलने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सचल दल राज्य कर सहायक आयुक्त ने दो चालक, माल स्वामी, वाहन स्वामी, ट्रांसपोर्टर के विरूद्ध थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सचल दल राज्य कर सहायक आयुक्त प्रिया गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 मई को सूचना पर आसपुर स्थित टोल प्लाजा के पास चेकिंग की थी। चेकिंग के दौरान ट्रक पकड़े थे। ट्रक में माल चेक किया गया। इसमें प्रतिबंधित पान मसाला भरा हुआ था। चालक से बिल्टी मांगी गई। बिल्टी किसी और सामान की पाई गई। इसके बाद दोनों ट्रक को...