भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर। करोड़ों की लागत से भागलपुर शहर में तैयार होने वाले तीन पार्क और दो पौंड को लेकर सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग विशेष बैठक का आयोजन कर रहा है। राज्य की कुल 15 विकास परियोजनाओं में भागलपुर की पांच परियोजनाओं को शामिल किया गया है। जिसमें टीएनबी कॉलेजिएट पार्क, गेंदखाना मैदान पार्क, हाउसिंग सोसाइटी पार्क के साथ नेहरू मेमोरियल पौंड और मारवाड़ी धर्मशाला पौंड शामिल है। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाली इस बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार हिस्सा लेंगे। बैठक में टेंडर प्रक्रिया सहित योजना के क्रियान्वन संबंधित कागजातों की समीक्षा की जायेगी और विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...