नई दिल्ली, जून 25 -- ईपीएफओ सदस्य जल्द ही एटीएम या यूपीआई जैसे अन्य तरीकों से अपने पीएफ खाते से निकासी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने बैंक खातों को ईपीएफ से जोड़ना होगा। इस सुविधा अगले एक से दो माह में शुरू हो सकती है। मामले से जुड़े एक उच्चपदस्थ सूत्र ने कहा कि श्रम मंत्रालय एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें पीएफ फंड का एक निश्चित हिस्सा रोक लिया जाएगा और एक बड़ा हिस्सा यूपीआई या एटीएम डेबिट कार्ड जैसे विभिन्न तरीकों से निकाला जा सकेगा। अभी इस सिस्टम को लागू करने में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ चुनौतियां हैं, जिन्हें हल किया जा रहा है। श्रम मंत्रालय का मानना है कि पीएफ खाते में जमा रकम सदस्य की है तो उसे यह अधिकार होना चाहिए कि जरूरत होने पर एक सीमा तक बिना किसी रुकावट के धनराशि की निकासी कर सके। सॉफ्टवेयर से जुड़ी दिक्कतें दूर होने क...