प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता। करोड़ों की लागत से बने बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालयों में जलभराव हो गया। शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज का पूरा मैदान तालाब में तब्दील हो गया। स्कूल की कक्षाओं में एक-एक फीट तक पानी लग गया। यह स्कूल हाल ही में पांच करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इसी प्रकार आदर्श कंपोजिट विद्यालय सीपीआई और कंपोजिट विद्यालय राजापुर प्रथम का पूरा मैदान तालाब बन गया। कई अन्य स्कूलों में भी जलभराव की समस्या देखी गई। स्कूल टाइमिंग सुबह आठ से दो बजे तक थी। हालांकि सुबह सवा सात बजे से ही भारी बारिश के कारण स्कूलों में उपस्थित बहुत कम रही।

हिंदी हिन्दुस्...