गिरडीह, जुलाई 11 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, बावजूद कई बार इसके बाद भी जनता को लाभ नहीं मिल पाता है। खोरीमहुआ अनुमंडल में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से 21करोड़ 72 लाख रुपये खर्च कर करीब 05 एकड़ भूमि पर अनुमंडल स्तरीय 50 बेड का अस्पताल का निर्माण कराया गया। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक इस भवन का उद्घाटन नहीं हो सका है। इससे न केवल सरकारी संसाधनों की बर्बादी हो रही है, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल का उद्घाटन न होने से यह अत्याधुनिक भवन बस सफेद हाथी बनकर रह गया है। न तो इसमें मरीजों का इलाज हो रहा है और न ही स्टाफ की तैनाती। इसका खामियाजा सीधे आम गरीब लोगों को उठाना पड़ रहा है, जिन...