गिरडीह, जनवरी 25 -- तिसरी, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईओ विभाग द्वारा तिसरी प्रखण्ड के खिजुरी पीडब्ल्यूडी रोड से केंदुआ व कुड़ियामो गांव होते हुए थंभाचक्क स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क तक करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर अभी से ही सवाल उठने लगे हैं। मालूम हो कि खिजुरी मोड़ से केंदुआ व कुड़ियामो होते थम्भाचक्क तक सड़क काफी जर्जर थी। लोग गड्ढों से होकर आवागमन करते थे। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के अथक प्रयास से वर्षों बाद खिजुरी मोड़ से केंदुआ होते थम्भाचक्क तक सड़क निर्माण और कई जगहों पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। आरईओ विभाग ने इसका ठेका बंगाल के कथित ठेकेदार को दे रखा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरत...