नई दिल्ली, जुलाई 24 -- PM Kisan Latest Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून रूठ गया है। धान के खेतों में दरारें पड़ गई हैं और पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे किसानों की लागत बढ़ती जा रही है। बारिश के इंतजार के साथ ही पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी हुई थी। 20वीं किस्त के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। पीएम किसान की 20वीं किस्त 31 जुलाई तक किसानों के खातों में आ जानी चाहिए मगर अभी किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है और 10 करोड़ से अधिक किसान परिवार 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं। बता दें हर वित्तवर्ष में पहली किस्त जारी होने की डेट 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच होती है। दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च। हर बार आखि...