देहरादून, नवम्बर 25 -- देहरादून में 17 अक्टूबर से लापता बिल्डर शाश्वत गर्ग और उसके परिवार से फ्लैट खाली कराने का मामला डीएम के जनता दर्शन में पहुंचा है। फ्लैट मालकिन पूनम जोशी ने ऊषा कॉलोनी में उनके मकान पर रह रहे बिल्डर शाश्वत गर्ग और पत्नी साक्षी गोयल पर दो महीने से किराया नहीं देने के साथ फ्लैट पर ताला लगाकर फरार होने का आरोप लगाया। इस पर डीएम सविन बंसल ने सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जांच सौंपी है। सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में डीएम ने जनसमस्याएं सुनीं। लोगों ने भूमि विवाद, सीमांकन, घरेलू हिंसा, प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, आर्थिक मदद और ऋ़ण-माफी इत्यादि से जुड़ी 102 समस्याएं रखीं। मकान मालिक बुजुर्ग पूनम जोशी ने किराएदार शाश्वत गर्ग पर किराया, बिजली-पानी के बिल का भुगतान न करने की शिकायत की।महिलाओं की आईडी पर पांच लाख के फर्जी ऋण की ज...