गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) में करोड़ों रुपये के नुकसान होने के मामले में जिम्मेदार अधिकारी की तलाश की जा रही है। अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के सामने रख दी जाएगी। गत 18 जून को हिन्दुस्तान ने लापरवाही से करोड़ों का नुकसान तय शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया था कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर तीन साल पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने करीब 18 किमी लंबी पेयजल लाइन को स्थानांतरित किया है। इस लाइन को स्थानांतरित करने में करीब 75 करोड़ रुपये का खर्चा आया था। खास बात यह है कि जीएमडीए अधिकारियों की निगरानी में इस पाइप लाइन को स्थानांतरित किया था। जीएमडीए की इंफ्रा एक की तरफ से अब द्वारका एक्सप्रेस वे पर सर्विस रोड का निर...