बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- खुर्जा देहात क्षेत्र में बुलंदशहर-खुर्जा मार्ग स्थित मधुसूदन दुग्ध उत्पादन इकाई में करोड़ों की हेराफेरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है। इस मामले में खुर्जा देहात पुलिस के कार्रवाई न करने पर सीएम से शिकायत की गई थी, जिसमें बाद मामले की जांच सीओ खुर्जा ने की थी। गौरतलब है कि थाना खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित क्रीमी फूड लिमिटेड दुग्ध उत्पादन कंपनी के मधुसूदन प्लांट में करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया था। जनवरी 2025 को कंपनी के प्रबंधक लखन लाल शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उनकी कंपनी की ओर से दुग्ध उत्पाद तैयार कर बाजार में बेचे जाते हैं। कंपनी में अलग-अलग डेयरियों के दूध के कैंटर आते हैं, जिनके वजन तौलने के लिए धर्मकांटा है। धर्मकांटा...