लखनऊ, फरवरी 2 -- सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बिजनौर में रविवार को अभियान चला कर नगर निगम ने स्थानीय तहसील प्रशासन के सहयोग से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। मुक्त कराई जमीन 1.2 हेक्टेयर है। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की ओर से गठित टीम ने ग्राम बिजनौर की की गाटा संख्या एवं क्षेत्रफल क्रमशः 103/0.101हे़., 106स/0.140 हे. और 1919स/ 1.075हे को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह जमीनें राजस्व अभिलेखों में ऊसर और तालाब खाते में दर्ज हैं। इन जमीनों पर कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से सड़क बना व प्लाटिंग कर रखा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम का विरोध भी किया पर मौके पर मौजूद पुलिस बल के कारण बिना किसी बाधा के अतिक्रमण हटा दिया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में ...