गंगापार, नवम्बर 9 -- श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली गंगा तट पर बसे पावन श्रृंग्वेरपुर धाम के विकास को गति देने के क्रम में सरकार द्वारा भजन संध्या केंद्र का ऐलान किया गया था। जिसका निर्माण इन दिनों तेजी से चल रहा है। श्रृंग्वेरपुर प्रतिदिन आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने भजन संध्या केंद्र के तेजी से चल रहे निर्माण कार्य पर हर्ष व्यक्त किया। तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि श्रृंग्वेरपुर की पौराणिकता और यहां पर बढ़ते हुए पर्यटन को देखकर सरकार द्वारा श्रृंग्वेरपुर धाम को पर्यटन केन्द्र में शामिल किया है। धर्मार्थ कार्य मंत्रालय उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तरह यहां पर भी भजन संध्या केंद्र की स्थापना करने के लिए 11 करोड रुपए स्वीकृत किए थे। उसी के तहत यह निर्माण कार्य चल रहा है। भाजपा नेता ए...