नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने 3.23 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रबंधक के खिलाफ पिछले साल केस दर्ज किया गया था। पकड़ा गया आरोपी विनय नेगी गाजियाबाद के वसुंधरा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर नेटवर्क खंगाल रही है। ईओडब्लू के मुताबिक, कंपनी मेसर्स नैब फाइनेंस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि मैनेजर विनय नेगी उनकी कंपनी में कर्मचारी था। उसके पास ग्राहकों को ऋण राशि के वितरण की जिम्मेदारी थी। आरोपी ने उधार के तौर पर कुछ लोगों के खातों में धन वितरित किया था, लेकिन वास्तविक उधारकर्ताओं को रकम नहीं मिली थी। जांच में सामने आया कि आरोपी विनय नेगी ने अपने पद का दुरु...