लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय। जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट में तीन करोड़ 50 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण का कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ऐसे में अब ग्रामीण व पूर्व मुखिया ने योजना का विरोध करते हुए पदाधिकारियों से शिकायत करनी शुरू कर दी है। वजह यह है कि पंचायत भवन का निर्माण जिस जगह पर किया गया है वह नदी में है और वहां तक पहुंचने के लिए कोई सरकारी रास्ता नहीं है। पहले बालू घाट चलने के कारण कुछ निजी जमीन पर रास्ता बनाया था। जिससे बालू घाट के संवेदक निजी जमीन मालिक को पैसे देते थे। लेकिन अब जिनकी जमीन है उन्होंने इसका विरोध कर दिया। जमीन के मालिकों का कहना है कि बालू घाट अस्थाई था स्थल चयन में लापरवाही: सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और स्थान चयन की गलती किस तरह करोड़ों रुपय...