हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र विधायक बीना सिंह ने अंधराबड़ चौक,जंदाहा और महनार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न सड़कों एवं पुलों का उद्घाटन किया। उन्होंने नारायणपुर डेढपुरा पंचायत में राम सोगारथ राय के घर के नजदीक वाया नदी पर पुल,जन्दाहा प्रखंड में खोपी पंचायत के हसनपुर गांव में वाया नदी पर पुल,जन्दाहा प्रखंड के रामपुर चकलाला में वाया नदी पर पुल,जन्दाहा प्रखंड के बेदौलिया पंचायत में शिवशंकर राम के घर के नजदीक वाया नदी पर सिढ़ी निर्माण कार्य,जन्दाहा प्रखंड के पीरापुर पंचायत ठाकुरवाड़ी पर चाहरदीवारी निर्माण कार्य,जन्दाहा प्रखंड के पीरापुर पंचायत के जगदीश पुर काली स्थान में चाहरदीवारी निर्माण कार्य, जन्दाहा प्रखंड के अरनिया पंचायत के महिन्दवारा चौक से राकेश चौहान के घर तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य,जन्दाहा प्रखंड के अरनिया पंच...