नई दिल्ली, अगस्त 28 -- EPFO 3.0: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए काम की खबर है। साल 2025 में EPFO 3.0 लॉन्च होने जा रहा है। यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिसका मकसद PF से जुड़ी सेवाओं को और आसान, तेज और सुरक्षित बनाना है। इस बदलाव के बाद 8 करोड़ से अधिक ईपीएफ मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम, तुरंत निकासी और आसान KYC अपडेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सरल शब्दों में कहें तो, EPFO 3.0 से PF से जुड़ा हर काम मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।क्या है डिटेल इस परियोजना को आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस के सहयोग से विकसित किया जा रहा है, जिन्हें इस प्लेटफॉर्म के मैनेजमेंट के लिए चुना गया है। हालांकि, शुरुआत में इसकी लॉन्चिंग जून 2025 के लिए निर्धारित थी, लेकिन चल रह...