कानपुर, दिसम्बर 5 -- यात्री सुविधाओं के नाम पर पानी का घड़ा तक कहीं नहीं रखा टेंपो यूनियन पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त को बताई सच्चाई कानपुर, प्रमुख संवाददाता। टेंपो ऑटो टैक्सी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव से मिले। उनसे कहा कि हर टेंपो मालिक से हर साल 720 रुपये लाइसेंस शुल्क नाम से लेते हैं। अब तक करोड़ों रुपये ले चुके हैं। इस एवज में सूचीबद्ध 31 टेंपो स्टैंडों पर पीने के पानी के लिए घड़ा तक नहीं रखाया। इस पर अपर नगर आयुक्त चुप हो गए। आश्वस्त किया कि इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि 31 में से 20 स्टैंडों पर साइनेज लगवा हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया। अभी तक न तो शौचालय, पेयजल और न टिन शेड का इंतजाम किया गया है। मांग कि ई-रिक्शा और ...