नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- BSNL ने अपने कई पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे अब यह ग्राहकों को पहले से महंगे पड़ेंगे। टेलीटॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने प्लान्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, बल्कि उनकी वैलिडिटी कम कर दी है या फिर डेटा बेनिफिट में कटौती की है। कंपनी ने 1499 रुपये के प्लान में सबसे ज्यादा 36 दिन तक की कटौती कर दी है। यहां उन सभी प्लान्स की लिस्ट दी गई है, जिनकी वैलिडिटी में कटौती की गई है।1. बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में 36 दिनों की कटौती की है। पहले इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इस प्लान में केवल 300 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। अब इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड डेटा (32GB के बाद स्पीड घटकर स्पीड 40Kbp...