मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- चुनावी मौसम की शुरुआत हो चुकी है। नेता एक बार फिर से वादों की झड़ी लगाएंगे। इनमें कुछ वादे ऐसे हैं, जो इस बार भी किए जाएंगे। इन्हीं में से एक हर घर नल का जल पहुंचाने का वादा है। एक ऐसा वादा जो हर चुनाव में अपने को तरोताजा बनाए रखता है। लेकिन, हर बार की तरह इसके पूरा होने की संभावना कम ही दिखती है। वर्तमान में हर घर नल का शुद्ध जल पहुंचाने वाली योजना जिले में खास्ताहाल है। इस कारण अपने घरों तक पानी पहुंचने की आशा लगाए लोगों का इंतजार अब अंतहीन हो चला है। गांवों और प्रखंड मुख्यालयों की कौन कहे, जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम के आधे से अधिक इलाकों के लोगों को सालों भर पेजयल के लिए अभी भी टैंकर का ही सहारा है। गर्मी में जलस्तर गिरने से हालात और बिगड़ जाते हैं। फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और जन प्रतिन...