भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर का विस्तार हो रहा है, नए मोहल्ले बस रहे हैं और ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर 'शहरी' जिंदगी का सपना देख रहे हैं। लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। नगर निगम क्षेत्र और उससे सटे क्षेत्र में पिछले एक दशक में बसी आधा दर्जन से अधिक नई रिहायशी कॉलोनियां आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही हैं। यहां न तो पीने का साफ पानी है, न ही गंदे पानी की निकासी का उचित इंतजाम। सड़कें कच्ची हैं और कूड़े का अंबार लगा रहता है। करोड़ों के विकास दावों के बीच ये इलाके शहर का हिस्सा होकर भी सुविधा विहीन जीवन जी रहे हैं। ज्योति विहार, जय विहार, गंगा विहार: ठगे हुए महसूस कर रहे संभ्रांत लोग जीरोमाइल चौक से रानी तालाब के बीच स्थित ज्योति विहार कॉलोनी, जय विहार कॉलोनी और गंगा विहार कॉलोनी पूरी तरह से व...