कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से बना बाबू जगजीवन राम अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास निर्माण के आठ साल बाद भी खाली पड़ा है। 2017 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव द्वारा उद्घाटित यह दो मंजिला छात्रावास आज तक छात्राओं के उपयोग में नहीं आ सका। निर्माण में 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए थे। 2023 में फिर से 30 लाख रुपये खर्च कर बाउंड्री वॉल, गेट और परिसर में पीसीसी सड़क बनाई गई। फिर भी छात्राएं नहीं रह रहीं; भवन अब जर्जर हालत में है। खिड़कियां, दरवाजे चोरी हो चुके हैं, भवन में पानी, शौचालय, बिजली, रंग-रोगन की कमी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि अब छात्रावास की मरम्मति आवश्यक है। इसके लिए डीसी, कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग को पत्राचार किया...