मुजफ्फर नगर, जून 23 -- जल निगम ग्रामीण के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी करीब 131 परियोजना परवान नहीं चढ पायी है। करीब पांच साल पहले पेयजलापूर्ति के लिए विभिन्न गांव में नलकूप से लेकर ओवरहैंड टैंक और पानी की पाइप लाइन आदि डालने का काम किया गया, लेकिन अच्छा रखरखाव न होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पायी। इस मामले में सीडीओ ने संज्ञान लिया है। जल जीवन मिशन योजना से पहले छपार, पुरकाजी, बघरा, शाहपुर, बुढाना, जानसठ आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के लिए जल निगम ग्रामीण के द्वारा कार्य कराए गए थे। जल निगम ग्रामीण के द्वारा करीब 131 परियोजनाओं पर करोडों रुपए खर्च किए थे। इन परियोजनाओं के तहत नलकूप, पानी की बडी टंकी और पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। उक्त कार्य करीब पांच साल पहले कराया गया था। उक्त परियोजनाओं को स्थानीय ग्राम पंचायत के ह...