गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- गाजियाबाद। जनपद के लोग बिजली कटौती के साथ अब लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझ रहे हैं। शहरी क्षेत्र के साथ लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली आ रही है।इस कारण एसी और कूलर नहीं चल पा रहे हैं। इससे गर्मी में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जनपद में बिजली की मांग बढ़कर 1500 से 1800 से मेगावाट पहुंच गई है। लेकिन लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकेंद्र ओवरलोड हैं। इससे बिजली कटौती बढ़ रही है।बिजली कटौती के साथ अब लो-वोल्टेज की समस्या भी होने लगी है। जनपद में रात के वक्त ज्यादातर इलाकों में लो-वोल्टेज बिजली आ रही है। इस कारण एसी और कूलर नहीं चल पा रहे। यह हाल तब है जब विद्युत निगम हर साल लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये बिजनेस प्लान पर खर्च कर रहा है। बिजनेस प्लान में विद्...