उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना में 1037 ग्राम पंचायत को मिले करोड़ों रुपए की जांच की जाएगी। केन्द्रीय टीम वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर 2024 25 तक मिली धनराशि को किस तरह खर्च किया गया गया है इसकी हकीकत भौतिक सत्यापन करके परखेगी। भारत सरकार द्वारा इस सत्यापन के लिए आफिस आफ द कंट्रोलर आफ अकाउंट के अधिकारी भेजे गए हैं। जिसमें नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की तीन सदस्यीय टीम प्रत्येक दिन एक ब्लाक के 10 गांव का निरीक्षण करेगी। 16 ब्लाक के 160 गांव का निरीक्षण कर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने की हकीकत जमीनी व अभिलेखीय रूप से परखनी है। हालांकि तय अवधि के अंदर टीम को यह काम महज पांच दिन में पूरा करना होगा। जो कि लगभग असंभव है। ऐसे में यह निरीक्षण केवल औपचारिकता में सिमटता दिख रहा है। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के ...