मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नाले के गंदा पानी को सिकंदरपुर मन में गिराया जा रहा है। एक तरफ मन को संवारने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण के करोड़ों के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। दूसरी ओर नाले के पानी को मन में गिराकर उसे गंदा किया जा रहा है। जूरन छपरा/डेरा गांव से लेकर ब्रह्मपुरा नूनफर मोहल्ले के बीच चार जगहों पर यह स्थिति है। नालों से लगातार गंदा पानी के साथ प्लास्टिक व अन्य कचरा मन में गिर रहा है। संबंधित एरिया में फिलहाल मिट्टी भराई का काम चल रहा है। इसके बाद वहां जल्द ही पाथ-वे आदि का निर्माण कार्य शुरू होगा। पाथ-वे बनने के बाद लोग इस पर सैर करने के साथ सुबह-शाम टहलेंगे। वहीं, नीचे मन के किनारे या पानी में बीमारियों का बसेरा होगा। ऐसे में टहलने आने वाले लोगों के संक्रामक बीमारियों...