प्रयागराज, मई 17 -- एलनगंज अंडरपास के पास करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क में दरार पड़ गई है। यह सड़क महाकुम्भ के पहले नगर निगम ने बनाई थी। छोटा बघाड़ा पुलिस चौकी से आईईआरटी तक बनाई गई सड़क की गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल खड़े किए जा रहे थे। क्षेत्र के पूर्व पार्षद नितिन यादव ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ही सड़क चटखने लगी थी। दो दिन पूर्व तापमान बढ़ने लगा तो सड़क में दरार बढ़ती गई। अब सड़क पर 50 मीटर से अधिक दरार हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...