महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बाढ़ प्रभावित गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए इस बार पहले ही तैयारी शुरू हो गई है। जून में मानसून शुरू होने से पहले सिंचाई विभाग खंड दो द्वारा तटबंधों की मरम्मत, कटान निरोधक आदि कार्य करा लिया जाएगा। इसके लिए 15 तटबंधों के टेंडरिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस काम को 90 दिन के अंदर पूरा कराया जाएगा। रोहिन नदी के बाएं तट पर स्थित अमहवा रिंग तटबंध, रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित डोमरा रिंग तटबंध, जर्दी डोमरा तटबंध, रोहिन नदी के बाएं तट पर अनंतपुर बड़हरा तटबंध के बीच कटाव निरोधक कार्य, रोहिन नदी के चेहरी तटबंध के बीच कटान निरोधक कार्य, अराजी सुबाइन सूबेदार बायां तटबंध के विभिन्न दूरी पर कटाव निरोधक कार्य, राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित बेलसर रिगौली तटबंध के विभिन्न दूरी पर कटाव निरोधक कार्य, रोहिन...