फतेहपुर, जुलाई 2 -- खागा। सुजरही स्थित 132 पारेषण केन्द्र (ट्रांसमिशन) में तैनात अफसर व रिश्तेदार कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों के स्क्रैप मटेरियल चोरी कर बिक्री मामले की जांच फिलहाल ठंडे बस्ते में है। विभागीय अफसर द्वारा आरोपों को दबाने के लिए ऐंडी चोटी का जोर लगा रहे हैं जबकि वहीं गार्ड द्वारा सत्ता पक्ष के जिन कद्दावर नेता से शिकायत की थी उनके कार्यकर्ता ही लोगों द्वारा इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो हटाने का उन पर दबाव बना रहे है। बताते चलें कि बीते रविवार को गार्ड संतोष गुप्ता ने खागा सुजरही 132 पारेषण केन्द्र के एक अफसर व उसके रिश्तेदारों पर ट्रांसमिशन के स्टोर रूम से चोरी कर करोड़ों के स्क्रैप मटेरियल बिक्री के आरोप लगाते हुए कई वीडियो व धर्मकांटा की तौल रसीद समेत साक्ष्य सत्ता पक्ष से जुड़े एक कददावर नेता व विभागीय एक्सईएन को...