मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 29 करोड़ से बने मॉडल अस्पताल में शौचालय के गेट खुद ब खुद बाहर से लॉक हो जा रहे हैं। नतीजतन कई मरीज हर दिन शौचालय में फंस जा रहे हैं। अस्पतालकर्मियों का कहना कि मॉडल अस्पताल शुरू होने के कुछ दिन बाद ही शौचालयों के गेट खराब हो गये। शौचालयों में अस्पताल के कई कर्मी भी फंस चुके हैं। कर्मियों का कहना है अगर देर रात कोई बुजुर्ग शौचालय में फंस गया तो बहुत परेशानी हो जायेगी। सीएस डॉ. अजय कुमार का कहना है कि अस्पताल में जो भी खराब चीजें हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा। मॉडल अस्पताल में मरीजों के लिए दो लिफ्ट हैं, लेकिन दूसरा लिफ्ट महीने में तीसरी बार खराब हो चुका है। मरीजों के लिए अभी एक ही लिफ्ट काम कर रहा है। मॉडल अस्पताल के एक मंजिल पर आईसीयू और दूसरी मंजिल पर वार्ड हैं। शौचालय से नल...