फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- न्यायालय ने इंडियन बैंक में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में दोषी कैशियर को आजीवन कारावास व अन्य को 10 - 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना जसराना पर 27 मार्च 2025 को तरूण कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंडियन बैंक अंचल कार्यालय, आगरा में अंचल प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। 19 मार्च 2025 को जसराना शाखा के समक्ष अमित गुप्ता एवं अन्य ग्राहक शिकायत पत्र लेकर आए। जिसमें उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। राघवेंद्र सिंह पूर्व शाखा प्रबंधक, जसराना शाखा एवं जय प्रकाश सिंह ने जसराना शाखा में अपने पद पर रहते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों में कुल मिलाकर 1,85,97,900 रूपये से अधिक का गबन अपने शाखा प्रबंधक रहते हुए...